देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के 918 नये मामले सामने आये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 918 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 11,923 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

बेंगलुरु, 27 जून कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 918 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 11,923 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 191 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर परीक्षार्थियों को अखिलेश यादव देंगे लैपटॉप : 27 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार अब तक 11,923 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है, जिनमें से 4,441 मरीजों का इलाज चल रहा है और 7,287 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार वायरस के कारण 191 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | मानसून की शुरुआत में भारत के अधिकांश हिस्सों में हुई वर्षा, टिड्डी हमले से फसल के नुकसान होने का खतरा बढ़ा.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु में 596 नये मामले सामने आये है।

इसके अनुसार शनिवार को इस वायरस से हुई 11 मौतों में से तीन-तीन मरीजों की, बेंगलुरु और बीदर, कलबुर्गी में दो और गडग, बेल्लारी और धारवाड़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\