गुजरात में कोरोना वायरस के 90 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 468 हुई

अहमदाबाद, 11 अप्रैल गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 90 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 468 हो गई। राज्य में तीन संक्रमितों की मौत के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है।

गुजरात की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि 54 मामले सुबह आए थे जबकि 36 और मामलों की पुष्टि शनिवार शाम को हुई।

उन्होंने बताया कि राज्य में 398 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि चार मरीजों को जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है।

रवि ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे गुजरात में संक्रमण से मरने वालों की तादाद 22 तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 65 से 70 साल के बीच थी जिनमें से दो मरीजों की मौत अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में हुई जबकि एक मौत एपीवी अस्पताल में हुई।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि एक मृतक मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त था। इसके साथ ही अहमदाबाद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।

रवि ने बताया कि कल शाम से 2,045 नमूनों की जांच की गई है जबकि गुजरात में अबतक 9,763 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)