नयी दिल्ली, पांच अप्रैल देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 1,03,558 नए मामलों में से 81.90 प्रतिशत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब से हैं, जहां संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतारी दर्ज की जा रही है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि केवल महाराष्ट्र में ही एक दिन में सर्वाधिक 57,074 नए मामले यानी कुल 55.11 प्रतिशत मामले सामने आए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 5,250 और कर्नाटक में 4,553 नए मामले सामने आए।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 7,41,830 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.89 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के अंदर उपचाराधीन मामलों में कुल 50,233 की बढ़ोतरी हुई है।
मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब में कुल 75.88 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं। केवल महाराष्ट्र में ही 58.23 प्रतिशत लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल में लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं।
आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,16,82,136 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 52,847 लोग ठीक हुए।
वहीं, पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत के 478 मामले सामने आए। इनमें से केवल महाराष्ट्र में ही 84.52 प्रतिशत मामले सामने आए। वहां 222 और उसके बाद पंजाब में 51 लोगों की पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत हुई।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेश में वायरस से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया। ये राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, लद्दाख, दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजारेम, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह और अरुणाचल प्रदेश हैं।
मंत्रालस के बताया कि सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)