देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 7499 नए मामले, कर्नाटक में 4867 नए मरीज मिले

तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरु/हैदराबाद/चेन्नई, 21 जून केरल में सोमवार को कोविड-19 के 7499 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28,16,893 तक पहुंच गई जबकि 94 और मरीजों की मौत के साथ महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 12,154 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि राज्य में हालांकि बीमारी से एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या संक्रमण के दैनिक नए मामलों से ज्यादा बनी हुई है और सोमवार को 13,596 लोग बीमारी से ठीक हुए, जिसके बाद केरल में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या 27,04,554 हो गई है।

विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 77,853 नमूनों की जांच की गई और राज्य में अब तक कुल 2,20,39,227 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में फिलहाल 99,693 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,867 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के अब तक के मामलों की संख्या बढ़कर 28,11,320 हो गई, वहीं संक्रमण से 142 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 34,025 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, राज्य में 8,404 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब तक 26,54,139 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में फिलहाल 1,23,134 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अबतक कुल 3,28,89,270 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें सोमवार को 1,49,731 नमूनों की जांच भी शामिल है।

उधर, तेलंगाना में सोमवार को संक्रमण के 1197 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,14,399 तक पहुंच गई। वहीं, कोविड-19 के नौ और मरीजों की मौत के साथ ही इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3576 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में सोमवार को 1707 मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक 5,93,577 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 17,246 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं, तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 7427 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,29,924 तक पहुंच गई जबकि 189 और मरीजों की मौत के साथ महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 31,386 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को 15,281 लोग बीमारी से ठीक हुए, जिसके बाद तमिलनाडु में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या 23,37,209 हो गई है। राज्य में फिलहाल 61,329 मरीज उपचाराधीन हैं।

विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,70,923 नमूनों की जांच की गई और राज्य में अब तक कुल 3,13,40,264 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)