देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 739 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 738 नए मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 16 मरीजों की मौत हो गई।
श्रीनगर, छह अक्टूबर जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 738 नए मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 16 मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 80,476 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,268 पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े | BJP Leader Murder Case: पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ में बीजेपी नेता की हत्या, CID ने 2 को किया गिरफ्तार.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “संघ शासित प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 738 नए मामले सामने आए। जम्मू से 290 और कश्मीर घाटी से 448 मामले सामने आए।”
अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के 13,712 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 65,496 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)