देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 728 नए मामले, 16 लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 728 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,999 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 29 अक्टूबर मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 728 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,999 हो गई।

राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 16 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,929 हो गयी।

यह भी पढ़े | 3 BJP Activists Killed in South Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की, पुलिस जांच में जुटी.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल में तीन, खरगोन एवं राजगढ़ में दो-दो तथा जबलपुर, सागर, शहडोल, बैतूल, रतलाम, दमोह, रायसेन, झाबुआ एवं शाजापुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 679 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 474, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 202 एवं ग्वालियर में 159 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | MP By Poll Election 2020: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कमलनाथ पर निशाना, कहा-इस व्यक्ति के अहंकार को 3 तारीख को जनता चूर-चूर करेगी; देखें वीडियो.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 205 नये मामले भोपाल जिले में सामने आये, जबकि इंदौर में 126 एवं ग्वालियर में 38 नये मामले सामने आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,69,999 संक्रमितों में से अब तक 1,57,381 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,689 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 1,117 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\