पणजी, छह जून गोवा में शनिवार में कोविड-19 के 71 नये मामले सामने आए, जो राज्य में एक दिन में सामने आए संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही गोवा में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 267 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कई नये मामले दक्षिण गोवा के वास्को कस्बे स्थित मंगोर हिल के हैं जिसे गत बुधवार को निरुद्ध क्षेत्र घोषित किया गया था।
उन्होंने बताया कि 71 नये मामलों में 62 मंगोर हिल इलाके से जुड़े हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि शेष नौ मामलों में तीन वे लोग हैं, जो दिल्ली से हवाई मार्ग से लौटे थे जबकि तीन पड़ोसी महाराष्ट्र से रेलगाड़ी के जरिये गोवा आए हैं। वहीं, बाकी तीन महाराष्ट्र और कर्नाटक की यात्रा कर लौटे हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना के तेलंगाना में शनिवार को 206 नए मरीज पाए गए: 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
इस बीच, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने स्पष्ट किया है कि गोवा में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं हुआ है और जो मामले आए हैं वह स्थानीय स्तर पर संक्रमण की वजह से है।
राणे ने कहा, ‘‘ अधिकतर मरीज मंगोर हिल इलाके के हैं।’’
गौरतलब है कि गोवा में अबतक कोविड-19 के 267 मामले सामने आए हैं जिनमें 65 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अबतक राज्य में किसी की कोविड-19 की वजह से मौत नहीं हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)