अमरावती, 30 जून आंध्र प्रदेश में 704 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। इसके बाद प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के कुल मामले 14,595 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, सात और मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 187 हो गई है।
यह भी पढ़े | SBI ग्राहक ध्यान दें! 1 जुलाई से ATM से नकदी निकालना हो जाएगा महंगा, यहां पढ़ें डिटेल्स.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, एक जून को अनलॉक-1 शुरू होने के बाद से राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस महीने में 10,919 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला मामला 12 मार्च को सामने आया था और तब से 31 मई तक 3,676 मामले थे।
अधिकारियों ने बताया कि कुल 14,595 मामलों से 12,202 स्थानीय लोगों के हैं जबकि 1,997 मामले अन्य राज्य से लौटे लोगों के जबकि 396 विदेश से लौटे लोगों के हैं।
स्थानीय तौर पर भी पिछले 30 दिनों में 8526 मामले सामने आए हैं।
उपमुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) एकेके श्रीनिवास (नानी) ने इस बात का खंडन किया कि प्रदेश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय नाकाम साबित रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए और इसे फैलने से रोकने के लिए सभी कदम उठाने चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)