देश की खबरें | ओडिशा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 70 फीसद मतदान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में बुधवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 70 फीसद मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भुवनेश्वर, 16 फरवरी ओडिशा में बुधवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 70 फीसद मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में 200 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों, 22,379 वार्ड सदस्य सीटों, 1669 सरपंच पदों तथा इतने ही पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए सुबह सात बजे से एक बजे तक मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि यह मतदान राज्य के 30 जिलों के 71 प्रखंडों में हुआ।

एक अधिकारी के अनुसार जाजपुर, पुरी, ढेंकनाल से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबर है जबकि पुलिस की 225 प्लाटून तैनात की गयी थी । हर प्लाटून में 30 पुलिसकर्मी होते हैं यानी 6750 पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे।

राज्य के निर्वाचन आयुक्त ए पी पाधी ने कहा, ‘‘पहले चरण में 67.51 लाख मतदाताओं में से 70 फीसद ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है क्योंकि एक बजे के बाद भी लोग लाइनों में खड़े थे। आयोग को उन जिलाधिकारियों की रिपोर्ट का इंतजार है जहां मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा हुई।’’

केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ बीजद के सदस्यों ने धर्मशाला, जाजपुर, ब्रह्मगिरि, अंगुल, हंडोल, भद्रक, कनास, जालेश्वर, बांगिरपोसी, भाटली और पटनागढ़ में हिंसा की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने आरोप लगाया कि बूथ कैप्चर और मतदान बॉक्स की लूट एवं पत्रकारों पर हमले की घटनाओं से पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने में राज्य की अक्षमता सामने आ गयी।

विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए बीजद का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयोग से मिला और दावा किया कि भाजपा समर्थकों ने उसके कार्यकर्ताओं पर हमला किया तथा पुलिसकर्मियों एवं मतदाताओं को धमकाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\