मुंबई/बेंगलुरु/हैदराबाद/अहमदाबाद/पणजी, 14 दिसंबर महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 684 नए मरीज मिले, जिनमें से आठ वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित हैं। वहीं, 24 और मरीजों की राज्य में मौत हुई है।
इसके अलावा कर्नाटक में कोविड-19 के 263 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा सात और संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, तेलंगाना में 210 नए मामले मिले तथा महामारी से एक और व्यक्ति की जान चली गई। गुजरात में 55 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। गोवा में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए।
मुंबई में जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 66,45,136 हो गई है तथा वायरस अब तक 1,41,288 लोगों की जान ले चुका है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित आठ नए मरीज मिले हैं जिनमें से सात मुंबई के हैं।
बुलेटिन में बताया गया कि मंगलवार को संक्रमण से 686 मरीज उबरे जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 64,93,688 हो गई।
महाराष्ट्र में 6,481 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। राजधानी मुंबई में कोविड के 255 नए मरीज मिले तथा एक संक्रमित की मौत हो गई।
बेंगलुरू में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में 263 नए संक्रमित मिलने के बाद कुल मामले 30,00,934 हो गए हैं तथा सात और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 38,275 गई है।
कर्नाटक में मंगलवार को 327 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके बाद संक्रमणमुक्त हो चुके लोगों की संख्या 29,55,465 हो गई है। राज्य में संक्रमण के इलाजरत मामले 7,165 रह गए हैं।
हैदराबाद में तेलंगाना सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में महामारी के कुल मामले 6,78,688 हो गए हैं तथा वायरस अब तक 4,009 लोगों की जान ले चुका है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 213 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की तादाद 6,70,846 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,833 रह गई है।
अहमदाबाद में गुजरात सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल मामले 8,28,246 हो गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 10,100 लोगों मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 8,17,519 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 555 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, गुजरात में कोविड रोधी टीके की अब तक 8.58 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
वहीं, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में संक्रमण का इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या तीन है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कोविड के कुल 10,658 मामले सामने आए हैं जिनमें से 10,651 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और चार संक्रमितों की मौत हो गई है।
पणजी में गोवा सरकार के अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में मंगलवार को कुल मामलों की संख्या 1,79,513 हो गई। हालांकि मृतक संख्या 3482 पर स्थिर है।
अधिकारी ने बताया कि गोवा में अब तक 1,75,641 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं तथा 390 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)