Maharashtra में कोरोना की रफ्तार जारी, पिछले 24 घंटे में 63,282 नए मामले, 802 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 63,282 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी के कारण 802 और मरीजों की मौत हो गयी .स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra)  में शनिवार को कोविड-19 के 63,282 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी के कारण 802 और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 46,65,472 पर पहुंच गई है जिनमें से 69,615 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62,919 नए मामले आए थे जबकि 828 लोगों की मृत्यु हुयी थी.

राजधानी मुंबई में 3,897 नए मामले आए और 90 लोगों की मौत हुई, इसके साथ ही महानगर में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,52,368 हो गई है जबकि 13,215 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में राज्य में 61,326 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई । इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 39,90,302 हो गई है महाराष्ट्र में इस समय 6,63,758 मरीज उपचाराधीन हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 Spike: महाराष्ट्र, दिल्ली सहित इन 10 राज्यों में कोरोना से हालात भयावह, मौत के आंकड़े डरावने

अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में 2,89,006 नमूनों की जांच की गई।उन्होंने बताया कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या में 1.49 लाख की कमी आई है और यह 41,93,686 से घटकर 40,43,899 रह गई है।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 26,420 लोग संस्थागत पृथक-वास में है।उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.24 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर 1.49 प्रतिशत एवं संक्रमणदर 17.03 प्रतिशत है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\