आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 62 नए मामले, अब तक कुल 1,525 मामले

उपचार के बाद पिछले 24 घंटे में 38 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी तक राज्य में कुल 441 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं।

जमात

अमरावती , दो मई आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए है, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 1,525 हो गए हैं।

उपचार के बाद पिछले 24 घंटे में 38 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी तक राज्य में कुल 441 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं।

कोविड-19 के ताजा बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण से राज्य में अब तक 33 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित स्थान कुर्नूल में पिछले 24 घंटों में 25 नए मामले सामने आए हैं।

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 436 मामले सामने आये हैं, जिनमें 360 लोगों का उपचार चल रहा है, 66 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है और 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में संक्रमण से अन्य बेहद प्रभावित स्थान कृष्णा जिले में 12 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 258 हो गये हैं।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,943 नमूनों की जांच की गई। अभी तक कुल 1,08,403 नमूनों की जांच हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\