देश की खबरें | केरल में सामने आये कोविड-19 के 5,960 नये मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में शनिवार को कोविड-19 के 5,960 नये मामले सामने आये जबकि 27 मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ राज्य में अब संकमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8,42,843 और मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,442 हो गयी है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी केरल में शनिवार को कोविड-19 के 5,960 नये मामले सामने आये जबकि 27 मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ राज्य में अब संकमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8,42,843 और मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,442 हो गयी है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि ब्रिटेन से लौटे लोगों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि ब्रिटेन से लौटे लोगों में अब तक 56 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं और उनमें से नौ में कोरोना वायरस के नए प्रकार का संक्रमण पाया गया।
बयान में यह भी कहा गया है कि शनिवार को कोविड-19 के 5,011 मरीज स्वस्थ हुए और अब तक कुल 7,70,768 मरीज ठीक हो चुके हैं । फिलहाल राज्य में 68,416 मरीज उपचाररत हैं।
मंत्री ने बताया कि शनिवार को 64,908 नमूनों की जांच की गयी एवं राज्य में संक्रमण दर 9.19 फीसद है। अबतक 88,16,427 कोविड-19 जांच हो चुकी हैं।
मंत्री ने कहा, ‘‘ आज जो लोग संक्रमित पाये गये हैं उनमें 87 बाहर से राज्य में आये हैं जबकि 5,403 लोग अन्य संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। बाकी 417 के संक्रमण के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। नये संक्रमितों में 53 स्वास्थ्यकर्मी भी हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)