देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 582 नए मामले, चार और मौतें

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में कोविड-19 के 582 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 2,31,834 तक पहुंच गई, जबकि चार और मौतें होने से राज्य में महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,311 हो गई है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 26 अक्टूबर तेलंगाना में कोविड-19 के 582 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 2,31,834 तक पहुंच गई, जबकि चार और मौतें होने से राज्य में महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,311 हो गई है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 174 नए मामले आए, इसके बाद नलगोंडा में 87, रंगारेड्डी में 55, मेडचल मलकाजगिरी में 38 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Prakash Javadekar Attacks Mehbboba Mufti: महबूबा मुफ्ती के बयान पर सियासत जारी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले-तिरंगे का अपमान बिल्कुल अस्वीकार्य है.

बुलेटिन में कहा गया कि 25 अक्टूबर को 14,729 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 40,94,417 नमूनों की जांच हो चुकी है। प्रति दस लाख आबादी पर 1,10,005 जांच हुई हैं।

राज्य में 2,11,912 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 18,611 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | Man Raped Dog in Navi Mumbai: नेरूल रेलवे स्टेशन पर कुत्ते के साथ दरिंदगी, दिहाड़ी मजदूर को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 91.40 प्रतिशत हो गई, जबकि देश में यह 90.2 प्रतिशत है।

इस मामले में राज्य में मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.5 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\