गुजरात में कोविड-19 से 58 लोगों की मौत, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,604 हुई

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस से पांच और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 58 हो गई है।

जमात

अहमदाबाद, 19 अप्रैल गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 228 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,604 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस से पांच और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 58 हो गई है।

राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने रविवार को बताया कि कोविड-19 के कुल 228 नए मामलों में से 140 मामले अहमदाबाद में हैं और जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,002 पर पहुंची गई है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा सूरत में 67 नए मामले, वडोदरा में आठ, राजकोट में पांच, बनासकांठा और भावनगर में दो-दो मामले, बोटाड, छोटा उदयपुर और मेहसाणा में एक-एक मामले सामने आए हैं।

वहीं पांच मौत में से चार अहमदाबाद में और एक सूरत में हुई। चार मृतक पहले से उच्च रक्तचाप, मधुमेह और गुर्दे की बीमारी जैसी गंभीर स्थिति से पीड़ित थे।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ अहमदाबाद में मृतकों की संख्या 29 हो गई है।

जिलावार देखें तो अहमदाबाद में अब तक 1,002 मामले, सूरत में 220, वडोदरा में 166, राजकोट में 35, भावनगर में 32, आणंद में 28, भरूच में 22, गांधीनगर में 17, पाटण में 15, नर्मदा में 11, बनासकांठा में 10, छोटा उदयपुर में सात, मेहसाणा और बोटाड में पांच-पांच मामले, कच्छ में चार, पोरबंदर में तीन, दाहोद, गिर सोमनाथ, महिसागर, खेड़ा और सबरकांठा में दो-दो मामले और जामनगर, मोर्बी और अरावली में एक-एक मामला सामने आया है।

अब तक 94 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

रवि ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 28,212 नमूनों की जांच की गई।

अधिकारी ने बताया कि 1,604 मामलों में से 1,452 लोग अब भी संक्रमित हैं। इनमें से नौ मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि अन्य मरीजों की हालत स्थिर है।

रवि ने कहा, “अहमदाबाद में गहन निगरानी के जरिए सक्रिय जांच से 140 नये मामले सामने आए जिनमें 15 में लक्षण नजर आए और अन्य में लक्षण नहीं थे।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\