देश की खबरें | दिल्ली में कोविड के 564 नए मामले आए, एक की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 564 नए मरीजों तथा एक संक्रमित की मौत की की पुष्टि हुई। संक्रमण दर 14.93 फीसदी रही। सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 564 नए मरीजों तथा एक संक्रमित की मौत की की पुष्टि हुई। संक्रमण दर 14.93 फीसदी रही। सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
कोविड के कारण एक और मौत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 26,627 हो गई है जबकि कुल मामले 20,38,317 पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन पहले 3778 नमूनों की जांच की गई थी।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 865 मामले मिले थे तथा सात लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 16.90 प्रतिशत थी।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बुलेटिन जारी नहीं किया था।
शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,440 है। इनमें से 2,603 मरीज घर में पृथक-वास में हैं।
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित 7970 बिस्तरों में से सिर्फ 279 पर ही मरीज भर्ती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)