विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोविड-19 के 533 नये मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. (गुरदीप सिंह)

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 27 मई सिंगापुर में बुधवार को कोरोना वायरस के 533 नए मामले सामने आए, जिनमें ज्यादातर ‘डॉर्मेटरी’ में रहने वाले विदेशी श्रमिक हैं। इन नये मामलों के साथ देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 32,876 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Mount Everest Height: चीनी सर्वेक्षण दल माउंट एवरेस्ट की फिर से ऊंचाई मापने पहुंचा.

नए 533 मामलों में से केवल तीन सिंगापुर के नागरिक हैं या स्थायी निवासी हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बाकी 530 मरीज ‘डॉर्मेटरी’ में रहने वाले सभी विदेशी श्रमिक हैं।

यह भी पढ़े | India-China Border Issue: लद्दाख में भारत से तनाव के बीच शी जिनपिंग ने अपनी सेना से कहा 'युद्ध की तैयारियां करें तेज'.

इन नए मामलों के साथ ही सिंगापुर में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 32,876 पहुंच गया।

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार तक 577 मरीज अस्पताल में भर्ती थे। उनमें से आठ गहन चिकित्सा इकाई में थे। हल्के लक्षण वाले 15,291 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पृथकवास में रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है।

मंगलवार को संक्रमणमुक्त हो चुके 706 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक 16,435 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है जबकि संक्रमित पाए गए नौ लोगों की मौत अन्य कारणों से हुई है।

पिछले कई दिनों में संक्रमण के दैनिक सामुदायिक मामलों की औसत संख्या में वृद्धि हुई है। मंत्रालय के अनुसार सक्रिय निगरानी और नर्सिंग होम, प्री-स्कूल कर्मियों की जांच के कारण अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\