देश की खबरें | मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 532 नए मामले सामने आए, 24 और रोगियों की मौत
Corona

शिलांग, दो जून मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 532 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 36,597 हो गई। इसके अलावा 24 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 616 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि 24 में से पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में 13, पश्चिमी जयंतिया जिले में छह, पूर्वी जयंतिया तथा पश्चिमी गारो जिले में दो-दो और रि भोई जिले में एक रोगी की मौत हुई।

उन्होंने कहा कि मेघालय में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,403 है।

वार ने कहा कि 711 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,578 हो गई।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक 5.98 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 4.59 लाख लोगों को कोविड-19 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 83 हजार को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)