आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामले, कुल मामले 2,432 हुए
जमात

अमरावती, 18 मई आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामने सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,432 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस दौरान संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 50 बनी हुई है।

यहां जारी एक बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से 19 मामले चेन्नई के कोयमबेडू बाजार से जुड़े हैं।

बुलेटिन के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में कृष्णा और चित्तूर में 15-15 मामले सामने आए हैं, वहीं नेल्लोर से सात,पूर्वी गोदावरी से पांच, कुरनूल से चार, कडप्पा और पश्चिम गोदावरी से दो-दो और विशाखापत्तनम तथा विजयनगरम से एक-एक मामला सामने आया है।

राज्य में 9,713 नमूनों की जांच की गई और 94 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में 1,527 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में फिलहाल 705 लोगों का उपचार चल रहा है।

इस बीच राज्य सरकार ने केन्द्र के दिशा निर्देशों के अनुरूप लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने के आदेश रविवार को जारी किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)