देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 52 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामले 16,144 पहुंच गए हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 25 नवंबर अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामले 16,144 पहुंच गए हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 55 और मरीज मुक्त हुए हैं।

यह भी पढ़े | Karnataka NEET First Seat Allotment Result 2020 To Be Declared Today: एनईईटी फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज होंगे घोषित, आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर ऐसे करें चेक.

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में चार सेना के कर्मी हैं।

एसएसओ के मुताबिक, कुल 15091 मरीजों को अलग अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। प्रदेश में संक्रमण से उबरने की दर 93.47 फीसदी है।

यह भी पढ़े | Lalan Paswan on Lalu Yadav’s Viral Audio: लालू यादव के वायरल ऑडियो पर बीजेपी विधायक ललन पासवान ने कहा-मुझे फोन कर उन्होंने स्पीकर को तत्काल गिराने की बात की.

डॉ जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में 1,004 मरीज़ संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 49 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।

प्रदेश में 3,53,201 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 1464 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\