स्पेन कोविड-19 से दुनिया में सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों को जोड़ने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 16,353 हो गई है जबकि पुष्ट मामलों की संख्या 4800 नए मामले सामने आने के बाद बढ़कर 161,852 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि सोमवार से मेट्रो और ट्रेन स्टेशनों पर मास्क का वितरण किया जाएगा क्योंकि कुछ कंपनियां दो हफ्तों तक बंद रहने के बाद फिर से खुल गई हैं।
उन्होंने कहा कि महामारी का सबसे बुरा दौर बीत चुका है लेकिन लोगों से अनुरोध किया कि वो कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये 14 मार्च से देश में लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें।
यह पाबंदियां 25 अप्रैल तक लागू रहेंगी यद्यपि सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि उसे उम्मीद है कि वह दो हफ्तों के लिये बंद की अवधि को बढ़ाएगी।
एएफपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)