अहमदाबाद, छह जून गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 498 नये मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,617 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को 29 और लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत दर्ज की गई है। इसके साथ ही राज्य में अबतक 1,219 लोग महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।
विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार को 313 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में अबतक 13,324 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में 5,074 संक्रमित उपचाराधीन हैं जिनमें से 61 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
राज्य में अबतक 2,45,606 नमूनों की जांच की गई है।
विज्ञप्ति के मुताबिक अहमदाबाद में सबसे अधिक 289 नये मामले आए हैं। इसके बाद सूरत और वडोदरा में क्रमश: 92 और 34 नये मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के साथ अहमदाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,968 हो गई है। वहीं, सूरत और वडोदरा में क्रमश: 2,033 और 1,258 मामले आ चुके हैं।
विज्ञप्ति के मुताबिक अहमदाबाद शहर में अबतक 994 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है। वहीं सूरत में 25 और वडोदरा में 23 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।
राज्य के 17 जिले जहां पर कोविड-19 के नये मामले सामने आए हैं। इनमें गांधीनगर के 20, राजकोट के आठ और वलसाड के सात मामले शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)