विदेश की खबरें | हांगकांग में 45 लोकतंत्र कार्यकर्ताओं को सजा : विदेशी सरकारों व अधिकार समूहों ने की आलोचना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. लोकतंत्र समर्थक उन 47 लोगों में शामिल हैं जिन पर 2021 में चीन की सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत विपक्षी उम्मीदवारों को चुनने के लिए एक अनौपचारिक प्राथमिक चुनाव में शामिल होने का आरोप लगाया था।
लोकतंत्र समर्थक उन 47 लोगों में शामिल हैं जिन पर 2021 में चीन की सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत विपक्षी उम्मीदवारों को चुनने के लिए एक अनौपचारिक प्राथमिक चुनाव में शामिल होने का आरोप लगाया था।
हांगकांग के अब तक के सबसे बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा मामले में, उन पर विधानमंडल को भंग करने और शहर के नेता को पद से हटाने के लिए संभावित रूप से विधायी बहुमत हासिल करने के बाद सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट को मनमाने तरीके से वीटो करने पर सहमत होने का आरोप लगाया गया था।
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि उनकी सरकार ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गॉर्डन एनजी और अन्य कार्यकर्ताओं को दी गई सजा से ‘‘गंभीर रूप से चिंतित’’ है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के व्यापक प्रयोग को जारी रखने पर चीन और हांगकांग के अधिकारियों के समक्ष अपनी कड़ी आपत्ति जताई है।
ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय की प्रवक्ता करेन कुओ ने कहा कि लोकतंत्र कोई अपराध नहीं है। उन्होंने हांगकांग के लोकतंत्र समर्थकों की राजनीतिक भागीदारी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन करने के वास्ते कथित अन्यायपूर्ण प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करने के लिए चीन की सरकार की निंदा की।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘यह सजा न केवल 50 साल तक अपरिवर्तित रहने और उच्च स्तर की स्वायत्तता के वादे को तोड़ती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि ‘एक देश, दो प्रणाली’ अव्यवहारिक है।’’
हांगकांग स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने कहा कि अमेरिका इन सजाओं की कड़ी निंदा करता है। उसने कहा कि प्रतिवादियों पर शहर के लघु-संविधान के तहत संरक्षित सामान्य राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने के लिए आक्रामक तरीके से मुकदमा चलाया गया तथा जेल भेजा गया।
वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम हांगकांग (और चीन) के अधिकारियों से हांगकांग के नागरिकों के विरुद्ध राजनीतिक रूप से प्रेरित अभियोगों को रोकने तथा अधिकारों और स्वतंत्रताओं के लिए शांतिपूर्ण वकालत करने के कारण जेल में बंद सभी राजनीतिक कैदियों और व्यक्तियों को तुरंत रिहा करने का आह्वान करते हैं।’’
हांगकांग के अंतिम ब्रिटिश गवर्नर क्रिस पैटन ने एक बयान में कहा कि यह सजा ‘‘न केवल हांगकांग के लोगों का अपमान है, बल्कि दुनिया भर में अधिकारों और स्वतंत्रता को महत्व देने वालों का भी अपमान है।’’
ह्यूमन राइट्स वॉच की चीन में सहयोगी अधिकारी माया वांग ने कहा,‘‘चुनाव में भाग लेना और जीतने की कोशिश करना अब एक अपराध है, जिसके लिए हांगकांग में एक दशक तक जेल की सजा हो सकती है।’’
उन्होंने कहा कि कड़ी सजाएं दर्शाती हैं कि सुरक्षा कानून लागू होने के बाद से पिछले चार वर्षों में हांगकांग की नागरिक स्वतंत्रता और न्यायिक स्वतंत्रता का कितना तेजी से ह्रास हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)