Coronavirus Cases in Pakistan: पाकिस्तान में COVID19 के 441 नए मामले आए सामनें, अब तक 6,365 संक्रमित मरीजों की हुई मौत
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 441 नए रोगियों के सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,99,855 हो गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि अब तक 2,87,950 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 1,444 लोगों को पिछले 24 घंटे में ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.
इस्लामाबाद, 10 सितम्बर: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 441 नए रोगियों के सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,99,855 हो गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि अब तक 2,87,950 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 1,444 लोगों को पिछले 24 घंटे में ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.
उन्होंने बताया कि इस दौरान छह और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,365 हो गई. वहीं, करीब 550 मरीजों की हालत नाजुक है. देश में अभी 5,540 मरीजों को इलाज जारी है.
मंत्रालय के अनुसार सिंध में अभी तक 1,31,115 मामले, पंजाब में 97,461, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,755, इस्लामाबाद में 15,804, बलूचिस्तान में 13,227, गिलगित-बाल्तिस्तान में 3,137 और पीओके में 2,356 मामले सामने आये हैं. देश में अब तक कोविड-19 के कुल 2,850,121 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 25,081 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)