विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोरोना वायरस के 407 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में कोरोना वायरस के 407 नए मामले रविवार को सामने आए। इनमें अधिकतर विदेशी कामगार हैं। इसके बाद देश में कुल मामले 40,604 हो गए हैं।
सिंगापुर, 14 जून सिंगापुर में कोरोना वायरस के 407 नए मामले रविवार को सामने आए। इनमें अधिकतर विदेशी कामगार हैं। इसके बाद देश में कुल मामले 40,604 हो गए हैं।
नए मामलों में नौ समुदाय के हैं, चार सिंगापुर के नागरिक हैं या स्थायी निवासी (विदेशी) हैं जबकि पांच कार्य पास धारक विदेशी हैं।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी कोरोना वायरस से संक्रमित.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शेष मामले कार्य परमिट धारकों के हैं जो होस्टलों में रहते हैं।
इस बीच, सिंगापुर में शनिवार को कोविड-19 के कारण 26 मरीजों की मौत की रिपोर्ट हुई।
यह भी पढ़े | तालिबान के हमलों में पिछले 2 हफ्तों में 89 अफगान नागरिक मारे गए, 150 घायल: अफगान सरकार.
मंत्रालय ने बताया कि सिंगापुर के एक 73 वर्षीय नागरिक ने कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को दम तोड़ दिया ।
वहीं सिंगापुर की कंपनी ' तायचन 'अगले हफ्ते से एक दवाई का मानवों पर क्लीनिकल परीक्षण करने की तैयारी में हैं, जो मरीजों में कोरोना वायरस के बढ़ने की रफ्तार को धीमा कर सकती है।
कंपनी ने कहा कि दवाई से मरीजों को जल्द सेहतमंद होने में भी मद्द मिल सकती है और यह कोरोना वायरस के खिलाफ अस्थायी सुरक्षा भी प्रदान कर सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)