गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 405 नये मामले, कुल संख्या बढ़ कर 14,468 हुई

कोविड-19 से हुई इन 30 मौतों में 25 मौतें अहमदाबाद में हुई है।

जियो

अहमदाबाद, 25 मई गुजरात में कोविड-19 के 405 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर सोमवार को 14,468 हो गये। वहीं, इस महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 888 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

कोविड-19 से हुई इन 30 मौतों में 25 मौतें अहमदाबाद में हुई है।

विभाग ने कहा कि गुजरात में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित जिला अहमदाबाद में सोमवार को संक्रमण के 310 नये मामले सामने आये और 25 मरीजों की मौत भी हुई है।

इसके साथ, अहमदाबाद में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 10,590 हो गये हैं जबकि कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 722 हो गया।

पिछले 24 घंटे में सूरत में 31, वड़ोदरा में 18 और साबरकांठा में 12 नये मामले सामने आये हैं।

सूरत एवं वड़ोदरा जिलों में अब तक क्रमश: 1,351 और 854 मामले सामने आ चुके हैं।

अहमदाबाद में 25 लोगों की मौतें होने के अलावा गांधीनगर में तीन मौतें हुई हैं जबकि आणंद और सूरत में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

विभाग ने बताया कि गुजरात में कोविड-19 के 224 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस तरह अब तक अस्पतालों से 6,636 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है।

विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के 6,944 मरीज इलाजरत हैं, जिनमें से 109 वेंटिलेटर पर हैं। अन्य 6,835 की हालत स्थिर है।

राज्य मे अब तक 1,86,361 लोगों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में संक्रमण के कुल मामलों में गांधीनगर में 225, भावनगर में 117, मेहसाणा में 102, अरावली और बनासकांठा में 99-99, आणंद और राजकोट में 93-93 तथा साबरकांठा में 89 मामले हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\