देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 39 नए मरीज, आंकड़ा 1,141 तक पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 39 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,141 हो गई है।
शिमला, नौ जुलाई हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 39 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,141 हो गई है।
राज्य में अब तक इस संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमन ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 1,141 मामलों में से 833 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 13 राज्य से बाहर जा चुके हैं। फिलहाल 283 मरीज उपचाराधीन हैं।
उन्होंने कहा कि नए मामलों में से सोलन में 33 मामले, शिमला में तीन, उना में दो और मंडी में एक मामला सामने आया।
यह भी पढ़े | यूपी में घरेलू विवाद में शराबी पिता ने पुत्र को मारी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम.
धीमन ने कहा कि 13 मरीज बृहस्पतिवार को संक्रमणमुक्त हुए।
कांगड़ा में कोविड-19 के सर्वाधिक 61 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि सोलन में 59, हमीरपुर में 53, उना में 29, किन्नौर में 27, शिमला में 12, बिलासपुर में 11, चंबा और मंडी में 10-10, सिरमौर में पांच, लाहौल-स्पीति में चार और कुल्लू में दो मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)