नयी दिल्ली, 26 जुलाई दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नये मामले सामने आये जबकि इससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी । राजधानी में संक्रमण दर 0.07 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामले सामने आने के साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,35,949 हो गयी है जिनमें से 14.10 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राजधानी में अब तक महामारी के कारण 25,044 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसमें कहा गया है कि रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत थी। रविवार को दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुयी थी। शनिवार को भी 66 मामले सामने आये थे, और संक्रमण दर 0.09 फीसदी थी जबकि शुक्रवार को 58 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 0.09 फीसदी दर्ज की गई थी । शुक्रवार को संक्रमण से एक मरीज की जान गई थी ।
बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 537 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 162 घर में पृथक-वास में हैं। दिल्ली में निषेध क्षेत्र की संख्या 305 है। इसमें कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 56,435 नमूनों की जांच की गयी और इनमें से 45,423 आरटीपीसीआर जांच थीं।
दिल्ली महामारी की भीषण दूसरी लहर की चपेट में थी और उस दौरान रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही थी। संक्रमण के मामले इस तेजी से बढ़े थे कि दिल्ली के अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी हो गयी थी। दिल्ली में 20 अप्रैल को सबसे 28395 नये मामले सामने आये थे जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक है । 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 प्रतिशत पर पहुंच गयी थी। महामारी के कारण राजधानी में तीन मई को एक दिन में सबसे अधिक 448 लोगों की मौत हुयी थी ।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 30 दिनों (25 जून से) में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,320 मामले सामने आये हैं जो औसतन प्रतिदिन 77 मामले हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)