नयी दिल्ली, 20 अगस्त हॉकी इंडिया ने चीन के हांगझोउ में होने एशियाई खेलों की तैयारी के लिए सोमवार से बेंगलुरु में शुरू होने वाले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए रविवार को 39 सदस्यीय पुरुष टीम के संभावित कोर समूह की घोषणा की।
इस शिविर का आयोजन 21 अगस्त से 18 सितंबर तक बेंगलुरु के साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) में होगा। इस दौरान खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने का भी मौका मिलेगा।
एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होगा।
इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में रिकॉर्ड चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान के खिलाफ एशियाई खेलों में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
भारत को पूल ए में पाकिस्तान, जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है।
हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ महीनों में हमने दिखाया है कि हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ रहे हैं और लगातार सीख रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह शिविर हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हम हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे है। यह पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए स्थान सुरक्षित करने का हमारे लिए अच्छा मौका हो सकता है।’’
कोच ने कहा, ‘‘ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (चेन्नई 2023) में हमने वास्तव में अच्छी हॉकी खेली और टूर्नामेंट में अजेय रहे। यह दर्शाता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं और हम इसे आगामी टूर्नामेंटों में भी जारी रखना चाहते हैं।’’
भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘‘ शिविर हमारे लिए कुछ पहलुओं पर काम करने और एक इकाई के रूप में मिलकर काम करने का अवसर होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में ठोस टीम प्रदर्शन किया और हमारे लिए उसी गति को जारी रखना महत्वपूर्ण है।’’
कोर समूह के 39 खिलाड़ियों की सूची:
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, पवन, प्रशांत कुमार चौहान।
रक्षापंक्ति: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप जेस, संजय, यशदीप सिवाच, दिपसन टिर्की, मंजीत।
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलाकांत शर्मा, राजकुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद।राहील मौसीन, मनिंदर सिंह।
फॉरवर्ड: एस. कार्थी, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, पवन राजभर।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)