आंध्र प्रदेश में 38 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 572 पहुंची
जमात

अमरावती, 17 अप्रैल आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को मामलों की कुल संख्या बढ़कर 572 पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अनंतपुरम और कडप्पा जिलों में अस्पतालों से 15 रोगियों को छुट्टी दे दी गई।

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में उछाल इसलिए आया क्योंकि जांच की संख्या बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने पिछले सप्ताह कहा था कि राज्य में अब कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है।

कोविड-19 आधिकारिक डैशबोर्ड के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 20,235 रक्त नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 19,663 की रिपोर्ट निगेटिव आयी।

कुल मिलाकर, राज्य में 35 कोरोना रोगियों को अब तक अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

35 रोगियों के ठीक होने और 14 की मौत के बाद, राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 523 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)