देश की खबरें | अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 3,593 हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,593 हो गए।
पोर्ट ब्लेयर, 17 सितंबर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,593 हो गए।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | ICSI CSEET Results 2020 Declared: सीएसईईटी 2020 के जारी किए नतीजे, icsi.edu पर ऐसे करें चेक.
उन्होंने कहा कि नए मरीजों में से सात ने बाहर यात्रा की थी और 12 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण के शिकार हुए।
अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के 27 और मरीज ठीक हो गए।
संघ शासित प्रदेश में अभी 196 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कोविड-19 के 3,345 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि महामारी से अब तक 52 मरीजों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)