देश की खबरें | पुलिस विभाग में हैड कांस्टेबल और अतिरिक्त उपनिरीक्षक के 3500 नए पद सृजित होंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हुए इस निर्णय से जवानों को प्रोन्नति भी समय से मिल सकेगी ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हुए इस निर्णय से जवानों को प्रोन्नति भी समय से मिल सकेगी ।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 17500 और हेड कांस्टेबल के 3440 पद हैं जबकि अतिरिक्त उपनिरीक्षक का एक भी पद नहीं है।
पुलिस जवानों को समय से प्रोन्नति देने के लिए हेड कांस्टेबल स्तर के 1750 नए पद सृजित करने तथा अतिरिक्त उप निरीक्षक का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका ग्रेड पे 4200 रू होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
कुमार ने कहा, ‘इस निर्णय से मामलों की विवेचना हेतु नए विवेचक उपलब्ध होने के साथ ही विवेचना की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।’
उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि अब सभी कांस्टेबल कम से कम अतिरिक्त उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)