देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,490 नये मामले, मरने वालों की संख्या 1,497 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 28 जुलाई उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,490 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 41 और लोग की मौत होने के साथ ही मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1,497 हो गयी।

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 3,490 नये मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मामले बढ़कर 27, 934 हो गए हैं।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं के नतीजे कल होंगे जारी, दोपहर 1 बजे के बाद छात्र ऑनलाइन चेक कर पाएंगे रिजल्ट: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अवस्थी ने बताया कि कुल 44, 520 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके

हैं, वहीं संक्रमण से अभी तक 1,497 लोग की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | कोरोना पॉजिटिव सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग में बोलें, अस्पताल में खुद धो रहा हूं कपड़े.

उन्होंने बताया कि सोमवार को 91, 830 नमूनों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि कुल 5,006 लोग को अपने घर में ही पृथक-वास में रहने की अनुमति दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)