दिल्ली में कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए, आंकड़ा 4,900 के करीब पहुंचा

राज्य सरकार के हवाले से यह जानकारी मिली।

जमात

नयी दिल्ली, चार मई दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,898 पहुंच गई।

राज्य सरकार के हवाले से यह जानकारी मिली।

दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई।

रविवार को कोविड-19 के 427 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,549 पहुंच गई। यह एक दिन में पुष्ट मामलों की सबसे अधिक संख्या थी। दिल्ली में अब तक 64 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में 40 दिन से लागू सख्त लॉकडाउन के बीच सोमवार को थोड़ी राहत मिलने के पहले ही दिन लोगों द्वारा शराब की दुकानों पर सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन नहीं किए जाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर लोग किसी इलाके में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सरकार उस इलाके में दी गई सभी रियायतें वापस ले लेगी।

शराब की दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के मानदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राहकों को देखते हुए दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक रिपोर्ट तैयार की जिसमें अनुसार लोगों की भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाया जा सकता है।

सोमवार देर रात दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगाकर मूल्य में भारी वृद्धि का आदेश जारी किया।

एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा दी गई लॉकडाउन रियायतों के अनुसार शहर में लगभग 150 सरकारी शराब की दुकानों को सुबह नौ बजे से शाम 6.30 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\