देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 के 3,440 नए मामले आए, 16 और मौतें हुईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में कोविड-19 से 16 और मौतें होने से रविवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 3,268 हो गई, जबकि संक्रमण के 3,440 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,16,881 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

चंडीगढ़, 11 अप्रैल हरियाणा में कोविड-19 से 16 और मौतें होने से रविवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 3,268 हो गई, जबकि संक्रमण के 3,440 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,16,881 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

जींद में तीन मौतें हुईं, जबकि पानीपत, यमुनानगर, भिवानी, करनाल, अंबाला में दो-दो मौतें और गुड़गांव, हिसार और सिरसा जिलों में एक-एक मौत हुई।

नए मामलों में से, गुड़गांव में 1,084, फरीदाबाद में 445 और करनाल में 264 मामले आए हैं।

हरियाणा में पिछले अधिकतम दैनिक मामले 20 नवंबर, 2020 को आए थे, जब राज्य में 3,104 मामले सामने आए थे।

वर्तमान में, राज्य में 20,981 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 92.35 प्रतिशत है।

बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक कुल 2,92,632 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि राज्यों को 11 से 14 अप्रैल के बीच "टीका उत्सव" मनाना चाहिए, ताकि अधिकतम लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए जा सके, जिसके बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने 1,627 कोविड-19 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं, जहां रविवार को राज्य में लाभार्थियों को 1,13,917 टीके लगाए गए।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 1,13,917 टीके लगाए, जबकि अब तक कुल 24,69,233 टीके लगाए जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\