देश की खबरें | कोरोना संक्रमण के 32 नए मामलों की पुष्टि

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ में 32 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 447 हो गई है।

जियो

रायपुर, 31 मई छत्तीसगढ़ में 32 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 447 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 32 नए मरीजों की पुष्टि की गई।

यह भी पढ़े | Unlock 1: केंद्र ने लॉकडाउन 5.0 को लेकर जारी की गाइडलाइंस, आरोग्य सेतु एप का उपयोग अनिवार्य.

अधिकारियों ने बताया कि आज जिन मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई उनमें कोरिया जिले से 20, बलरामपुर जिले से छह, कांकेर जिले से चार और रायपुर जिले से दो मरीज शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों में आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है उनमें से ज्यादातर प्रवासी मजूदर हैं।

यह भी पढ़े | Coronavirus: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना से मरने वालों के पार्थिव शरीर के रखरखाव के लिए जारी किया निर्देश: 30 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 344 सक्रिय मरीज हैं। जिनमें से रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 80 मरीजों का, कोविड अस्पताल माना में 91 मरीजों का, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 50 मरीजों का, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 24 मरीजों का, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 27 मरीजों का, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 35 मरीजों का तथा मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में पांच मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले आज रायपुर स्थित एम्स से दो मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 66417 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनके नमूनों की जांच की गई है। राज्य में कुल 19288 पृथक-वास केंद्र है, जहां 214350 लोगों को रखा गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 447 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें से 102 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं एक व्यक्ति की इस बीमारी से मृत्यु हुई है। राज्य में वर्तमान में 344 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\