ठाणे में COVID-19 के 309 नए मामले आए सामनें, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 5,387
ठाणे में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 309 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,387 हो गई. जिला प्रशासन ने बताया कि नए मामलों में एक से 12 वर्ष के कम से कम 12 बच्चे हैं. ठाणे के संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे ने साहापुर में मामलों की संख्या बढ़ने पर चिंता जताई.
ठाणे, 24 मई: ठाणे में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के 309 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,387 हो गई. जिला प्रशासन ने बताया कि नए मामलों में एक से 12 वर्ष के कम से कम 12 बच्चे हैं. प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नये मामलों में 134 ठाणे शहर से और 76 नवी मुंबई से आए हैं.
विज्ञप्ति के अनुसार महामारी से छह और लोगों की मौत के बाद जिले में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 163 हो गयी है. इसमें बताया गया कि पड़ोसी पालघर (Palghar) जिले में अब तक कोविड-19 के 530 मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
ठाणे निगम आयुक्त विजय सिंघल ने संवाददाताओं से कहा कि शहर में कोविड-19 के रोगियों के लिए आने वाले दिनों में बिस्तरों की संख्या चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर करीब 10 हजार की जाएगी.
भिवंडी में जिला प्रशासन की अनुमति के बाद शनिवार से बिजली से चलने वाले कारखाने शुरू हो गये जो करीब दो महीने से बंद थे. ठाणे के संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे ने साहापुर में मामलों की संख्या बढ़ने पर चिंता जताई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)