देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 30,355 नए मामले, 293 लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 30,355 मामले आए तथा 293 और लोगों की मौत हो गयी।
चेन्नई, 12 मई तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 30,355 मामले आए तथा 293 और लोगों की मौत हो गयी।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 14,68,864 तथा मृतक संख्या 16,471 हो गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को 19,508 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,72,735 है।
तमिलनाडु में 18 अप्रैल को पहली बार 10,000 से ज्यादा मामले तथा दो मई को 20,000 से ज्यादा मामले आए थे।
चेन्नई में 7564 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 4,12,505 हो गयी है। वहीं संक्रमण से अब तक 5458 लोग दम तोड़ चुके हैं।
राज्य में बुधवार को 1,56,356 नमूनों की जांच के साथ अब तक 2,44,67,287 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)