देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,869 नये मामले आये सामने

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नये मामलों में रविवार को भी गिरावट जारी रही और 2,869 नये मरीज सामने आये। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले 7.09 लाख हो गये हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 25 अक्टूबर तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नये मामलों में रविवार को भी गिरावट जारी रही और 2,869 नये मरीज सामने आये। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले 7.09 लाख हो गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 31 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक इस महामारी से 10,924 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | सीएम उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अगर GST फेल है, तो पुरानी कर प्रणाली लागू करना चाहिए.

राज्य में पिछले कुछ सप्ताह से कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है।

शनिवार को भी राज्य को कोविड-19 के 3,000 से कम (2,886) मामले आये थे।

यह भी पढ़े | COVID-19 को मात देकर घर लौटे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताई यह अहम बात.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और रविवार को विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों से 4,019 मरीजों को छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 6.67 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 30,606 मरीज उपाचाराधीन हैं।

विभाग के अनुसार रविवार को 80,690 नमूनों की जांच की गई। इसी के साथ अब तक राज्य में कुल 95.17 लाख नमूनों की जांच की गई है।

तमिलनाडु में अब तक सामने आए कुल 7.09 लाख मामलों में अकेले राजधानी चेन्नई के 1,95,672 मामले हैं। उनमें 764 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि रविवार को हुई।

बुलेटिन के मुताबिक कोयंबटूर में 271, सेलम में 196, तिरुवल्लु में 161, चेंगलपेट में 155, कांचीपुरम में 120 और तिरुपुर में 112 नये मरीज सामने आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक जिन 31 लोगों की रविवार को मौत हुई, उनमें से केवल एक को कोई अन्य गंभीर बीमारी नहीं थी। उनमें 26 लोग 60 साल से अधिक उम्र के थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\