हैदराबाद, पांच जनवरी तेलंगाना में कोविड-19 के 253 नए मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.88 लाख से अधिक हो गयी है। संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,554 हो गयी है। राज्य सरकार ने मंगलवार को इस बारे में बताया।
राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में चार जनवरी रात आठ बजे तक की जानकारी दी गयी है। इसके अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 61 नए मामले आए। वारंगल शहरी क्षेत्र से 20 मामले और मेडचल मल्काजगिरि से 18 मामले आए।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में सक्रमितों की संख्या 2,87,993 हो गयी है जबकि संक्रमण से अब तक 2,81,400 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 5,039 मरीजों का उपचार चल रहा है और सोमवार को 42,485 नमूनों की जांच हुई।
बुलेटिन के मुताबिक अब तक 70.61 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है। प्रति 10 लाख आबादी पर 1.89 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।
राज्य में संक्रमण के कारण मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.4 प्रतिशत है।
तेलंगाना में ठीक होने की दर 97.71 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 96.3 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)