जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले मिले

अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में एक नर्स और एक डॉक्टर के संपर्क में आए तीन लोग शामिल हैं। डॉक्टर पूर्व में कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था।

जमात

श्रीनगर, 10 मई जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए जिससे केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 861 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में एक नर्स और एक डॉक्टर के संपर्क में आए तीन लोग शामिल हैं। डॉक्टर पूर्व में कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था।

उन्होंने कहा कि कि संक्रमण के 23 नए मामले कश्मीर घाटी से हैं जबकि दो जम्मू क्षेत्र से।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू में अब संक्रमण के कुल 861 मामले हो गए हैं।

उन्होंने कहा, “कुल मामलों में से 790 कश्मीर घाटी से हैं जबकि 71 जम्मू क्षेत्र से हैं।”

श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. सलीम खान ने कहा कि नए मामलों में यहां शिरीन बाग सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल की एक नर्सिंग कर्मी और इसी अस्पताल के एक संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए तीन लोग शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से जम्मू से यात्रा कर आए कुपवाड़ा का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला है।

खान ने कहा कि यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है।

केंद्र शासित क्षेत्र में कोविड-19 से अब तक नौ लोगों की जान जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\