देश की खबरें | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,474 नए मामले, संख्या एक लाख के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,474 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर एक लाख के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 22 अगस्त तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,474 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर एक लाख के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 744 हो गई है।

यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह के चचेरे भाई व BJP विधायक नीरज कुमार बबलू बोले- CBI की जांच सही दिशा में, हमें उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही होंगे गिरफ्तार.

सरकारी बुलेटिन में बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक के आंकडों के आधार पर बताया गया कि संक्रमण के नए मामलों में से ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से 447 मामले, रंगा रेड्डी जिले से 201, निजामाबाद से 153, मेडचाल से 149, खम्मम से 125, वारांगल शहर से 123 और नलगोंड़ा से 122 मामले आए हैं।

राज्य में संक्रमण के 2,474 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 1,01,865 हो गए।

यह भी पढ़े | Ganesh Chaturthi 2020: सीएम उद्धव ठाकरे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने घर पर परिवार के साथ की भगवान गणेश की पूजा, देखें वीडियो और तस्वीरें.

इसमें कहा गया है कि शुक्रवार को 1,768 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिला कर अब तक कुल 78,735 लोगों को अस्पाल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 22,386 लोगों का इलाज चल रहा है।

बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 43,095 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर 8,91,173 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\