देश की खबरें | अरूणाचल प्रदेश के सेप्पा में भीषण आग में 23 मकान जलकर नष्ट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरूणाचल प्रदेश में पूर्वी कामेंग जिले के सेप्पा में भीषण आग लग जाने से कम से कम 23 मकान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ईटानगर, आठ सितंबर अरूणाचल प्रदेश में पूर्वी कामेंग जिले के सेप्पा में भीषण आग लग जाने से कम से कम 23 मकान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक कामदाम सिकोम ने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे अबोटानी कॉलोनी में यह घटना घटी।
उन्होंने बताया कि आग की वजह पता नहीं चल पायी है लेकिन संदेह है कि इलेक्ट्रिक शॉट सर्किट की वजह से आग लगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि आग के कारण जिनका घर जल गया उनके लिए एलबीएस-।। विद्यालय में एक राहत शिविर स्थापित किया गया है।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि सरकार की स्थिति पर नजर बनी हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह जानकर दुख हुआ कि सेप्पा में भीषण आग में 23 मकान जलकर नष्ट हो गये। कृपया, घबराइए मत, हम स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने ईस्ट कामेंग जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा है कि वे नियमों के अनुसार हरसंभव सहायता प्रदान करें। एक राहत शिविर स्थापित किया गया है। मैं सभी प्रभावित लोगों से अपील करता हूं कि वे शिविर का लाभ उठाएं और सुरक्षा एहतियात भी बरतें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)