देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,946, आंध्र प्रदेश में 4108 और सिक्किम में 217 नये मामले आये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,946, जबकि आंध्र प्रदेश में 4108 और सिक्किम में 217 नए मामले आए। इन राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।
तिरुवनंतपुरम/अमरावती/गंगटोक, 16 जनवरी केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,946, जबकि आंध्र प्रदेश में 4108 और सिक्किम में 217 नए मामले आए। इन राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।
केरल में संक्रमण के इन मामलों के आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 53,92,652 हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले सप्ताह (10 से 16 जनवरी) सामने आये मामलों की तुलना में संक्रमण के मामलों की वृद्धि दर 182 फीसद बढ़ी है।
विभाग के अनुसार राज्य में 72 और मरीजों की जान चले जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 50,904 हो गयी है । जिन और 72 मरीजों की मौत हुई, उनमें 18 की पिछले दिनों जान गयी जबकि 54 को केंद्र के नये दिशानिर्देश एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर कोविड मौतों के आंकड़े में शामिल किया गया।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य में अभी 1,21,458 मरीज उपचाराधीन हैं, इनमें से केवल 3.7 फीसदी लोगों को अस्पतााल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी है।’’
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार को 5280 लोग ठीक हुये हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त हेने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 52,28,710 हो गयी है।
अमरावती से प्राप्त समाचार के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,108 नये मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,10,388 हो गयी। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 30,182 हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 696 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद से अबतक 20,65,696 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में किसी भी मरीज की जान नहीं गयी और मृतक संख्या 14,510 है।
गंगटोक से प्राप्त समाचार के अनुसार, सिक्किम में सोमवार को 217 नये मरीजों का पता चलने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 34,929, हो गये।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के फिलहाल 2012 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 447 मरीज अन्यत्र चले गये हैं। अबतक 32,057 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में राज्य में किसी मरीज की जान नहीं गयी और मृतकों की संख्या 413 पर स्थिर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)