देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 223 नए मामले, दो लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 223 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,336 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

ईटानगर, सात जून अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 223 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,336 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 125 हो गई है। जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 3593 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, 381 और मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 25,618 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 87.33 प्रतिशत और संक्रमण दर 3.87 प्रतिशत है।

जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से 88, पापुमपारे से 34, चांगलांग से 28, अपर सुबनसिरी और लोअर सियांग से 11-11 मामले आए। बाकी मामले अन्य जिलों से आए। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 215 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच, तीन आरटी-पीसीआर और सात ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में रविवार को 5758 नमूनों की जांच समेत अब तक कुल 6,30,180 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलगुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाके आते हैं। सबसे ज्यादा 690 उपचाराधीन मरीज इसी क्षेत्र में हैं। तवांग में 368 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक राज्य में 3,82,064 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।

राज्य में छह जून को टीके की कुल 1,46,470 खुराकें उपलब्ध थी। इनमें से केंद्र ने 1,29,730 खुराकों की आपूर्ति की और राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 16,740 खुराकें खरीदी है।

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने तवांग और अपर सुबनिसरी जिलों के लिए पूर्ण लॉकडाउन को 12 जून तक बढ़ा दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\