तीन साल में 210 कॉलेज शुरू किए, अगले महीने 130 कॉलेजों की इमारतों का शिलान्यास: गहलोत

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने बीते तीन साल के अपने कार्यकाल में 210 कॉलेज शुरू किए, जो राज्‍य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम है. इसके साथ ही गहलोत ने कॉलेजों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या अधिक होने पर प्रसन्नता व्यक्त की.

सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits: Facebook)

जयपुर, 28 जुलाई : राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने बीते तीन साल के अपने कार्यकाल में 210 कॉलेज शुरू किए, जो राज्‍य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम है. इसके साथ ही गहलोत ने कॉलेजों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या अधिक होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा लक्ष्य राजस्थान को शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सर्वोत्तम बनाने का है.

मुझे प्रसन्नता है कि जनता का इस कार्य में भरपूर सहयोग मुझे मिल रहा है. आजादी से लेकर 2018 तक प्रदेश में करीब 250 राजकीय कॉलेज ही थे. हमने तीन साल में 210 कॉलेज शुरू किए, जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. सरकार ने इनके लिए इमारत और फैकल्टी के स्थायी एवं अस्थायी इंतजाम किए हैं. इन इंतजामों को आगे और बेहतर किया जाएगा’’' उन्होंने कहा कि अगस्त में करीब 130 कॉलेजों की इमारतों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए जाएंगे. यह भी पढ़ें : UP: दंपति ने 7 महीने की बच्ची को मारकर खेत में दफनाया, गिरफ्तार

गहलोत ने कहा, ‘‘यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि हमारी सरकार द्वारा पिछले तीन वर्ष में खोले गए 210 राजकीय कॉलेजों की प्रथम वर्ष की 45,302 सीटों पर 59,356 आवेदन अभी तक आ चुके हैं एवं प्रवेश प्रक्रिया अब भी जारी है. खुशी की बात यह है कि आवेदन करने वाली बालिकाओं की संख्या बालकों से अधिक है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे बालिकाओं की पढ़ाई छोड़ने की दर कम होगी. उन्होंने कहा कि यह इन सभी कॉलेजों की लोकप्रियता को दिखाता है.

Share Now

\