देश की खबरें | अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पोर्ट ब्लेयर, 28 अक्टूबर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 21 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बुधवार को बढ़कर 4,274 हो गए।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | BSSC Inter Level Main Exam Date 2020: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बदली इंटर लेवल मुख्य परीक्षा की तारीख.

उन्होंने कहा कि 22 और मरीज ठीक हो गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि संघ शासित क्षेत्र में अभी 197 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 4,019 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय ने मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मांगी मदद.

अंडमान निकोबार में अब तक कोविड-19 से 58 मरीजों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)