देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,034 नए मामले, गुजरात में 13,050 नए मरीज सामने आए

अमरावती/अहमदाबाद/शिमला/चेन्नई, चार मई आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,034 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,84,028 हो गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 10,16,142 लोग ठीक हो चुके हैं।

इसके मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 82 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 8,289 तक पहुंच गई।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,59,597 मरीज उपचाराधीन हैं।

उधर, गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,050 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,20,472 हो गई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 131 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 7,779 तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि गुजरात में फिलहाल 1,48,297 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को संक्रमणमुक्त हुए 12,121 मरीजों के साथ ही अब तक कुल 4,64,396 लोग ठीक हो चुके हैं।

विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक 1,27,03,040 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। राज्य में मंगलवार को 18-44 आयुवर्ग के 52,528 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई।

इस बीच, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,945 तक पहुंच गई।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 48 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,647 तक पहुंच गईं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 23,572 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 85,671 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं, तमिलनाडु में मंगलवार को संक्रमण के 21,228 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 12,49,292 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 144 मरीजों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक इस घातक वायरस के कारण 14,612 मरीजों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में मंगलवार को 19,112 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक कुल 11,09,450 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1,25,230 मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,40,512 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)