मुंबई/ पणजी/ श्रीनगर/ शिलांग, 18 जनवरी महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,924, गोवा में 53, जम्मू कश्मीर में 82 और मेघालय में तीन नये मामले सामने आये जिससे इन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमितों की संख्या क्रमश:19,92,683 , 52,458, 1,23,425 और 13,707 हो गयी। संबंधित राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस महामारी के 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 50,473 पर पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को 3,854 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अबतक 18,90,323 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
महाराष्ट्र में अभी 50,680 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मुम्बई में 395 नये मरीज सामने आये जिससे महानगर में संक्रमितों की संख्या में 3,03,152 हो गयी जबकि सात और मरीजों की जान चले से यहां इस महामारी से अबतक 11,251 की मौत हो चुकी है।
राज्य में नयी 39,510 कोविड-19 जांच होने के साथ ही अबतक 1,38,45,897 लोगों की जांच हो चुकी है।
उधर गोवा के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस प्रदेश में किसी भी कोविड-19 मरीज की मौत नही हुई। प्रदेश में इस दौरान काविड-19 के 66 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही 50,837 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
प्रदेश में अबतक 756 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं। सोमवार को प्रदेश में 1,085 नमूनों की जांच हुई और इस तरह अबतक 4,29,020कोविड-19 परीक्षण हेा चुके हैं।
जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि 82 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1,23,425 हो गयी तथा एक मरीज की जान चले जाने से मृतकों की संख्या 1,922 हो गयी।
अधिकारियों के अनुसार जम्मू संभाग से 36 और कश्मीर संभाग से 46 नये मरीज सामने आये। फिलहाल केंद्रशासित प्रदेश में 1,111 मरीज उपचाररत हैं जबकि 1,20,392 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जम्मू संभाग में पिछले 24 घंटे में एक रोगी की जान चली गयी।
मेघालय के स्वास्थ्य अधिकारी अमन वार ने बताया कि राज्य में पिछले आठ महीने में सोमवार को सबसे कम तीन नये मामले सामने आये और संक्रमितों की संख्या 13,707 हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को राज्य में तीन मरीज ठीक हुए जिसके साथ ही अबतक 13,415लेाग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 148मरीज उपचाररत हैं जबकि अबतक 144 मीरज अपनी जांच गंवा चुके हैं।
राज्य में अबतक 3.18 लोग काविड-19 जांच करवा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)