Noida Shocker: लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में अपने दोस्त के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Representational Image | PTI

नोएडा(उप्र), 3 दिसंबर : गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में अपने दोस्त के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से उसका दोस्त फरार है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि देवला गांव में संतोष नामक युवक बलिया की रहने वाली कुमारी अंजलि (19)के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रहा था. उन्होंने बताया कि सोमवार को अंजलि का शव उसके कमरे में मिला जबकि संतोष फरार है. यह भी पढ़ें : Indore Shocker: पत्नी और ससुराल वालों द्वारा सताए जाने के बाद व्यक्ति ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर की आत्महत्या

कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि संतोष एक कंपनी में काम करता था, जबकि अंजलि एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई करती थी. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंजलि के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि परिजनों से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\